happy new year 2023 shayari in hindi | happy new year in hindi | हिंदी में नया साल मुबारक हो………………………आप को नए साल की हार्दिक शुभकामनाये ! Happy New Year इस नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ यह नया साल मुबारक हो आप सभी को । यदि आप नए साल में अपने प्रिये सबन्धी को मुबारखबाद देने की तलाश कर रहे हैं, तो आपको इस वेबसाइट पर पढ़ने, शेयर करने और डाउनलोड करने के लिए कई नए हैप्पी न्यू ईयर 2023 के मैसेज मिलेंगे। २०१३ वर्ष में www.trendingjankari.in वेबसाइट पर हम नए साल की जुरी शुभकामनाएँ, न्यू ईयर विश हिंदी का संग्रह देख और स्टडी कर रहे हैं, हमें यकीन है कि आप हमारी website पर बार-बार आएंगे।
Happy New Year 2023 wishes and Quotes in Hindi: नये साल का इंतजार हर किसी को रहता हैं और हर इंसान चाहता है कि मेरा आने वाला वर्ष बहुत अच्छा हो , इस दिन लोग अपने चाहने वाले एक दूसरे को न्यू ईयर उल्लेख (Quotes) Happy New Year Quotes in Hindi व हैप्पी न्यू ईयर विश भेजकर नये साल की शुभकानाएं सोशल मीडिया या एसएमएस के माध्यम से देते हैं. आज यहां हम बहुत ही सुन्दर न्यू ईयर विशेस व क्वेट्स, मैसेज, शायरी लेकर आये हैं. मुझे उम्मीद है कि आपको यह पर नीचे लिखे Quotes बहुत पसंद आयेंगे।
नया साल केवल यह एक साल नहीं होता बल्कि या अपनों को करीब लाने नए मौके नए सपने नया गोल बनाने और उसको पुरा करने का एक खूबसूरत दिन का अहसास कराता है. इस दिन आपको लगता हैं की मेरी लाइफ में एक नया वर्ष यानि 365 दिन मिलते हैं आपकी जिंदगी को संवारने के लिए और पुरानी गलतियों को भूल कर नई जिंदगी से शुरुआत करने की नए ऊरजा पर्दान करता हैं ….
नया साल पर नए विचारों का, नए आशा रखने का, और एक नया रस्ता शुरू करने का समय देता है। इन्हीं ख्वाहिशों को हमने शब्दों में पिरोया है। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के लिए नए साल की शुभकामनाओं और फोटो (Happy new year images for friends in hindi) हमने इस पोस्ट में दिये लिखे हुई है।

“भुला दो बीता हुआ कल दिल में बसाओ आने वाला कल हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल “खुशियाँ लेकर आएगा ये आने वाला कल नव वर्ष क्री हार्दिक शुभकामनाएँ “

“दोस्तों साल बदलेगा, साथ नहीं बदलेगा…हमारा साथ यूँ ही बना रहेगा नया साल आपका शुभमय मंगलमय लाभमय हो ऐसी कामना स्वस्थ रहो, मस्त रहो, सदा हँसते रहो, हँसाते रहो..हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों….!

फूल खिलते रहे जीवन की राह मे,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह मे,
हर कदम पे मिले खुशी की बहार आपको,
मै देता हुँ ऎसी नए साल की शुभकामनाये आपको…!

बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है…!
नया साल मुबारक हो!

मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि आप साल
के 12 महीने खुश रहें,
52 हप्ते मुस्कुराते रहें ,
365 दिन भगवान आप पर मेहरबान रहे,
8670 घंटे किस्मत आप का साथ दे,
इसी मनोकामना के साथ आपको…
नया साल मुबारक हो 2023!

दोस्ती के रिश्तों को यूँ ही बनाये रखें, दिल में यादों
के चिराग जलाये रखें , बहुत प्यारा सफर रहा 2022
का बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखें।।

“फूल”
खुशबू के लिए,
“प्यार”
निभाने के लिए,
“आँखें”
दिल चुराने के लिए,
और यह मैसेज आप को,
“न्यू ईयर”
याद दिलाने के लिए…
हैप्पी न्यू ईयर!
Be the first to comment