Aadhar Card se Bank Balance Check Kaise Kare Online 2022 |Aadhaar Linking Status With Bank

Aadhar Card Se Bank Balance Check Online 2022 | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें
Aadhar Card se Bank Balance Check Kaise Kare Online 2022 |Aadhaar Linking Status With Bank

Aadhar Card Se Bank Balance Check – हमारी यह पोस्ट उन सभी के लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है जो यह नहीं जानते कि किस प्रकार आप घर बैठे ही अपने आधार कार्ड के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं अगर आप हमारी यह पोस्ट शुरू से अंतिम तक पढ़ते हैं तो आपको पूरी प्रक्रिया का पता चल जायेगा और आप भी घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस को चेक कर पाएंगे….

निचे बताये तरीके से आप आधार कार्ड से बैंक बैलेंस और साथ ही बैंक का मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते है। दोस्तों आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत न्यूज़ मिल जाएँगी जिसमे आपको बताया जाता है, की आप Aadhar Card की मदद से आप अपना Bank Balance चेक कर सकते | पर अभी तक आपको सही जानकारी नहीं मिली होंगी जिससे की आप आधार कार्ड की मदद से अपने बैंक बैलेंस चेक कर सके , इसके लिए आपका आधारकार्ड + फिंगरप्रिंट के साथ बैंक से लिंक होना चाहिए केवल सिर्फ आधार बैंक मे जमा करने से नहीं होगा उसके साथ आपका फिंगरप्रिंट भी बैंक मे जमा करवाना होगा |

Aapka Aadhaar Bank Se Link Hona Chahiye –

Aise Kare Aadhar Card Se Bank Balance Check –

आजकल ऐसी कई online कम्पनिया है, जैसे Spice Money, Airtel Payment Bank, Paynearby जो की Aadhar Banking (AePS) की सुविधा देती है, जिसकी मदद से आप आधार से पैसे निकालना, मिनी स्टेटमेंट देखना एवं बैंक बैलेंस चेक करना आदि काम कर सकते है।

तो अगर आप आधार से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है, तो आप इन कंपनी की नजदीकी Store पर जा सकते है। और अपना आधार कार्ड नंबर दिखा के और Fingerprint लगा के बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

USSD Code से बैंक बैलेंस कैसे पता करे ?
दोस्तों आप अपने बैंक अकाउंट का balance USSD Code से बहुत ही आसन तरीके से पता कर सकते है | इसमें आपको अपना रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर जो की बैंक अकाउंट मे दिया हुआ है उस नंबर से नीचे दिए गए बैंक का ussd कोड डायल करें फिर आप जो ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करें और फिर अपना बैंक अकाउंट नंबर डायल करें । आपका बैलन्स आपको आपके मोबाईल स्क्रीन पर दिख जायेगा | मैं आपको फिर से बता दूँ कि आप अपने बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस आप उसी मोबाइल नंबर से चेक कर सकते जो नंबर आपके बैंक अकांउट से रजिस्टर्ड है |

बैंक अकाउंट में बैलेंस पता करने के लिए latest USSD Code List 2022

9954# – Allahabad Bank.
9959# – Andhra Bank.
9985# – Apna Sahakari Bank.
9987# – Abhyudaya Co-Operative Bank
9945# – AXIS Bank.
9947# – Bank Of India.
9948# – Bank of Baroda.
9961# – Bank of Maharashtra.
9986# – Bhartiya Mahila Bank.
9946# – Canara Bank.
9951# – Central Bank of India.
9957# – Corporation Bank.
9978# – DCB Bank.
9965# – Dena Bank.
9972# – Federal Bank.
9990# – Gujarat State Co-Operative Bank.
9989# – Hasti Co-Operative Bank.
9943# – HDFC Bank.
9944# – ICICI Bank.
9949# – IDBI Bank.
9958# – Indian Bank.
9952# – Indian Overseas Bank.
9969# – IndusInd Bank.
9981# – Janata Sahakari Bank.
9991# – Kalupur Commercial Co-Operative Bank.
9975# – Karur Vysya Bank.
9976# – Karnataka Bank.
9968# – Kotak Mahindra Bank.
9982# – Mehsana Urban Co-Operative Bank.
9980# – Nainital Bank.
9983# – NKGSB Bank.
9953# – Oriental Bank of Commerce.
9942# – Punjab National Bank.
9988# – Punjab & Maharashtra Co-operative Bank.
9971# – Punjab and Sind Bank.
9979# – Ratnakar Bank.
9984# – Saraswat Bank.
9960# – State Bank Of Hyderabad.
9962# – State Bank of Patiala.
9967# – State Bank of Travancore.
9970# – State Bank of Bikaner and Jaipur.
9973# – State Bank of Mysore.
9974# – South Indian Bank.
9955# – Syndicate Bank.
9977# – Tamilnad Mercantile Bank.
9956# – UCO Bank.
9950# – Union Bank of India.
9963# – United Bank of India.
9964# – Vijaya Bank
9966# – Yes Bank.

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट में लिखकर जरूर बताये और अगर यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले धन्यवाद……

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*