Meesho App Review In Hindi | Meesho App की Information in Hindi

आज आप meesho app online shopping की जानकारी एवं meshoo app से जुड़ी वो कुछ अहम बातें जानेंगे जो आपके लिए जाननी जरूरी है, इससे पहले की आप Mishoo app का प्रयोग करें। यह आर्टिकल दोनों ही Buyers (खरीदारी) और Sellers (विक्रेताओं) के लिए जरूरी है, तो meesho app review in hindi जानने के लिए पढ़ना जारी रखें।

Meesho App क्याहै? – Review in Hindi

दोस्तों आपने Meesho App के बारे में तो सुना ही होगा ,कुछ ही समय में इस app ने भारतीय बाज़ार में अपनी अच्छी-खासी पकड़ बना ली है. अगर आप बिना Investment किये मीशो एप से Business करना या इससे Shopping करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें. इसमें हम हर वो जानकारी जानकारी देने वाले हैं जो Meesho App यूज़ करने वाले को जानना चाहिए |

Meesho App kya hai और यह कैसे काम करता है को एक साधारण उदाहरण से समझते है!

मीशो अप्प से जब आप कोई product के link को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की फेसबुक व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर पर शेयर करते है!

तो यदि आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई अन्य व्यक्ति खरीदारी करता है! यानी की उस product को खरीद ले तो आपको इस सेल का 5% से 10 % तक  का कमिशन मिलता है!

और जैसे कोई product की prize 200 रूपये है! आप उसमे 150 तक का margin लगाकर भी बेच सकते है!

Meesho अप्प डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप मिशो ऐप से शॉपिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Meesho App को playstore या appstore से डाउनलोड करें , मीशो ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमे अपने ईमेल आइडी से लॉगिन करें |

Meesho App बिज़नस काम कैसे करता है?

जब भी कोई ग्राहक आपसे कोई उत्पाद meesho एप पर ऑर्डर करेगा , तो मीशो डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया को संभालती है. इसलिए आपको supply और डेलीवेरी के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. यहां आप अपने ग्राहकों को बेचने से पहले उत्पादों पर अपनी कीमत निर्धारित कर सकते हैं. मीशो का एक बढ़िया विकल्प यह है कि वे ग्राहकों को Cash On Delivery की पेशकश करते हैं।

डिलीवरी के बाद मीशो राशि एकत्र करता है और 10 कार्य days के भीतर आपके लाभ को आपके बैंक खाते में स्थानांतरित कर देता है. वे ग्राहकों को सौ प्रतिशत धनवापसी नीति भी प्रदान करते हैं.अगर कोई आपके उत्पाद से खुश नहीं है तो आप ऐप पर जा सकते हैं और वापसी और विनिमय अनुरोध के लिए आवेदन कर सकते हैं. वे आपकी पूरी राशि आपके बैंक खाते में वापस कर दिया जायेगा |

मीशो में अकाउंट बनाना बहुत आसान है. आप सिर्फ 2 मिनट में अपना खाता खोल सकते हैं. अपनी बिजनस शुरू करने के नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें.

1: प्लेस्टोर पर जाएं और मीशो एप डाउनलोड करें.

2: अपने फोन नंबर या फिर अपने ईमेल आइडी से sign up करने के साथ अपना खाता बनाएं.

3: अपना Product चुनें.

4: अपने उत्पादों को share करें और बेचें.

Meesho एप पर आप थोक कीमतों पर उत्पादों की विशाल विविधता पा सकते हैं। जब आप एक catalog खोलते हैं तो आप एक Green Share Now बटन देख सकते हैं जो आपको WhatsApp पर संपूर्ण catalog साझा करने की अनुमति देता है.

जब भी कोई इंसान आपसे कोई Product ऑर्डर करें तो आपको ध्यान रखना होगा की आप उनसे सारी जानकारी ले जेसे की Product की color, size, delivery Address. Customer का मोबाईल नंबर जैसे पूरी जानकारी लेने के बाद आपको Meesho app पर जाना होगा और वो product की सारी जानकारी दे कर Order Place करना होगा |

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*