Pan Card se Loan Kaise Le of ₹10000, ₹20000, ₹50000 |Pan Card से apply online for loan

Pan Card से apply online for loan

Pan Card Se Loan of ₹10000, ₹20000, ₹50000 Kaise Le/ Check Kare? | Pan Card से apply online for loan:

Pan Card Loan of ₹10000, ₹20000, ₹50000 Kaise Le/ Check Kare? |Pan Card से apply online for loan

मेरे दोस्त क्या आपने कभी खुद को ऐसी स्थिति में पाया है जहां आपके दोस्त या रिश्तेदार आपसे मुंह मोड़ लेते हैं? यदि यह धन से संबंधित हो , तो आप किससे संपर्क कर सकते हैं? ऐसे मामलों में, आप (Loan) ऋण अक्सर जवाब होते हैं।

लेकिन कर्ज लेना हमेशा आसान काम नहीं होता है। किसी भी बैंक से ऋण लेने के लिए, आपको जमानत के रूप में देने के लिए (collateral )संपार्श्विक (सुरक्षा या संपत्ति) की आवश्यकता होती है – और साथ ही, आपको गारंटीकर्ता के रूप में आपको समर्थन देने के लिए “हकदार” वाले किसी व्यक्ति की आवश्यकता होती है। संपार्श्विक (collateral) की कमी से कई लोगों को ऋण प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है।

आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने पैन कार्ड से लोन कैसे लेते हैं। अपने पैन कार्ड से लोन लेने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं? आइए इस लेख में जानें।

यह एक बड़ा और लचीला प्रोसेस है। जिसको आप को बेहतर तरीके से समझने की जरूरत है। आइए आपको पैन कार्ड से लोन मिलने से संबंधित सभी पहलुओं से रूबरू कराएं।

pan card loan ₹10000……. पैन कार्ड लोन ऐप्स जो Loan लेने मे मदद करता है

इन दिनों, लोग अब अपने वित्त के बारे में अधिक जागरूक हैं और पैसा बचाना चाहते हैं। लोगों को कभी-कभी कुछ बिलों का भुगतान करने या वह महंगा गैजेट खरीदने के लिए पैसे उधार लेने पड़ते हैं जो वे चाहते हैं। आप इन ऐप्स की मदद से अपने फोन से लोन ले सकते हैं और उसे मासिक किश्तों में चुका सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, एक ऑनलाइन ऋण आवेदन केवल तभी संसाधित किया जा सकता है जब आप पैन कार्ड प्रदान करते हैं और भी कुछ document है जो आपके पास होने चाहिए । एक बार आपका आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद, ऋणों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से नेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से वितरित किया जा सकता है। वैसे ही कुछ पॉपुलर apps है जो online लोन देते है जो कि ये नीचे दिए गए है |

पैन कार्ड (pan card ) से Online लोन अप्लाई कैसे करें ?

अगर आप पैन कार्ड से लोन अनलाईन अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऊपर दिए गए एप्प मे से किसी एक एप को डाउनलोड करना होगा जिसकी सभी जानकारी नीचे दिया गया है। आप यहाँ नीचे दिए जानकारी को फॉलो करके आसानी से घर बैठे अनलाईन लोन ले सकते हैं |नीचे दिए सभी जानकारी पढ़ने के बाद अगर आपको ठीक लगे तो ही आप उस एप से Online लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

अगर आप पैन कार्ड के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से नीचे दिए app मे से किसी भी app को डाउनलोड करना होगा।
उसके बाद इस एप्प को डाउनलोड करके ओपन करने के बाद वो एप कुछ परमिशन मांगेगा उसे आपको allow करना होगा।
उसके बाद Account मे जाना है |
उसके बाद आपको उस एप्प में अपना अकाउंट बनाना है और उसके होम पेज पर लोन लेने के लिए Apply Now को सिलेक्ट करना है।
अब आपसे आपकी KYC दस्तावेजों की जानकारी मांगेगा इस प्रक्रिया मे आपकोअपनी पूरी जानकारी भरना है।
इसमे आपसे आपकी अपनी निजी जानकारी और घर की जानकारी देना होगा , उसके बाद सभी जानकारी भरकर आपको Submit बटन को सिलेक्ट करना है|
अब आपको अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल्स देना होगा जो आपकी passbook पर दी हुई होती है उसके बाद वो Loan Company जिसने वो app बनाया है वो आपकी सारी document अपनी तरफ से चेक करेगी ,अगर आप उस लोन के पात्र होंगे तो वो company आपके अकाउंट में लोन के पैसे Credit कर देगी ।
इस प्रकार आप उस एप्प के माध्यम से घर बैठे online लोन आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

pan card loan 50 000 apply online.. | इन दिए हुए एप से आप लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं..

True balance loan
Home Credit
PayMe India
India Lends
CashFish App
Flipcash
Buddy loan
Dhani
Nira
CASHe

इन सभी app पर लोन आपको मिल सकता है पर उसके लिए आपको कुछ और भी जरूरी दस्तावेज जमा करने परेंगे |

pan Card के अलवाव और जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. फोटो और सेल्फ़ी
  3. Bank passbook कम से कम 6 या उससे ज्यादा महीने पुरानी होनी चाहिए
  4. Passbook मे जो भी पैसे की लेन देन हुई हो उसकी photocopy पिछले कुछ महीनों की

ऊपर दिए हुई जानकारी से आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप लोन लेने से पहले सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करें जैसे की app की terms एण्ड conditions और interest rate और उससे जूरी हुई सारी डाक्यमेन्ट अपने पास पहले से ही रख ले फिर उसके बाद ही आप एप्प से लोन लें। इस सभी एप्प के माध्यम से आप अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ने पर लोन ऑनलाइन ले सकते हैं।

इनसे जुरी कुछ और लेख जो आप जरूर पढ़ें :- पर्सनल लोन कैसे ले

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*