Personal loan kaise le| पर्सनल लोन कैसे ले

पर्सनल लोन कैसे ले
पर्सनल लोन कैसे ले

पर्सनल लोन कैसे ले – अगर आप पर्सनल लोन 10 मिनट में  लेना चाहते है तो आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए बिना इनकम प्रूफ के आपको पर्सनल लोन 10 मिनट में  नहीं मिल सकता, यह सब बात अब पुरानी हो चुकी है नई बात यह है की चाहे कोई भी हो इनकम प्रूफ हो या ना हो पर्सनल लोन 10 मिनट में  कैसे ले सकते इसके बारे मे मै आपको आज के पोस्ट मे बताने वाला हूँ |

40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन 10 मिनट में  आपको घर बैठे मिल सकता है वह भी बिना किसी इनकम प्रूफ के ऐसे अगर आपको संभव नहीं लग रहा है आपको हमारा यह पोस्ट अंत तक ध्यान से पढ़ना चाहिए क्युकी हम आपको आज पर्सनल लोन 10 मिनट में  लेने के 3 तरीके के बारे मे बताने वाले है जहां आपको बिना किसी इनकम प्रूफ या बिना किसी गारंटी के पर्सनल लोन 10 मिनट में  कैसे ले इसके बारे मे बताने वाले है |

अगर को सेल्फ एमपलोएड है यानि की किसी भी तरह का कोई बिजनस करता है लेकिन कोई बिजनस प्रूफ नहीं है तो उसके लिए भी यह पोस्ट खास होने वाला है क्युकी जो जिनका किसी कंपनी मे जॉब है वह तो कही न कही से इनकम प्रूफ का जुगाड़ कर ही लेते है लेकिन सेल्फ एमपलोएड यानि कोई छोटा दुकानदार इनकम प्रूफ जुटाने मे असमर्थ होता है |

मार्केट मे पर्सनल लोन 10 मिनट में  लेने के ऐसे बहुत से तरीके या चुके है जहां आपको कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं देना है और आपको चंद ही मिनटों मे लोन मिल जाएगा लेकिन वह एक रिस्क है की आपको ज्यादा ब्याज देना होगा या आपके साथ फ्रॉड भी होने का खतरा रहता है आगे बढ़ने से पहले आइए जानते है पर्सनल लोन 10 मिनट में  से जुड़े कुछ फायदे जानने लेते है |

पर्सनल लोन लेने के फायदे (Benefits)

  • यहाँ बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर के आपको पर्सनल लोन 10 मिनट में  100 % मिल जाएगा |
  • पर्सनल लोन 10 मिनट में  लेने का पूरा तरीका 100 % डिजिटल होने वाला है |
  • आप घर बैठे ही लोन के अप्लाइ कर सकते है |
  • बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन लेने का यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है |
  • आप किसी भी समय लोन का पैसा अपने बैंक अकाउंट मे माँग सकते है |
  • किसी भी तरह का कोई समान गिरवी रखने की जरूरत नहीं है |
  • आप लोन का भुगतना के लिए अपने हिसाब से अवधि चुन सकते है |
  • पर्सनल लोन 10 मिनट में  लेकर आप टैक्स भी बचा सकते है |
  • पर्सनल लोन 10 मिनट में  पर एक फ़िक्सड ब्याज दर ही देना पड़ता है |
  • यहाँ आपको लोन पर इन्स्टेन्ट क्रेडिट आपके अकाउंट मे मिल जाता है |
  • आप लोन के पैसे का इस्तेमाल अपने शादी , मेडिकल खर्च ,यह किसी भी तरह का निजी इस्तेमाल मे कर सकते है |
  • कुछ लोन आपको केवल एक खास काम के लिए मिलता है जैसे कर लोन , होम लोन , बाइक लोन जिसमे आपको लोन सिर्फ उसी काम के लिए मिलेगा जिसके लिए अपने बैंक मे आवेदन किया है लेकिन यहाँ आप लोन का पैसा किसी भी काम मे लगा सकते है |
  • लोन के भुगतान के लिए आपको 5 से 7 वर्ष का लंबा समय मिल जाता है |
  • यहाँ आपको कॉलेटरल फ्री लोन 40 लाख तक मिल जाएगा |

आप भी ऊपर बताए गए फ़ायदों का आनंद उठा सकते है लेकिन हर फायदे से जुड़ी चीज का कुछ ना कुछ नुकसान भी होता है आइए अब समय है उन नुकसान के बारे मे जान लेने का |

पर्सनल लोन लेने के नुकसान (Loss)

  • इसका सबसे बड़ा नुकसान है की आपको दूसरे लोन के मुकाबले अधिक ब्याज देना पड़ता है जैसे आप कर लोन , होम लोन , बाइक लोन लेते है तो कम ब्याज देना पड़ता है , ब्याज अधिक होगा तो आपको ज्यादा बड़ा Emi भी चुकाना होगा इस लिए पर्सनल लोन 10 मिनट में  लेने से पहले आपको लोन से जुड़े डिटेल्स को जान लेना चाहिए और आपको लोन भी उतना ही लेना चाहिए जितना की आपको जरूरत है क्युकी जरूरत से ज्यादा लोन लेने पर आपको आगे चल के Emi देने मे समस्या या सकती है |
  • यहाँ आपको बिना इनकम प्रूफ ले लोन तो मिल जाएगा लेकिन अगर आपके पास इनकम का कोई जरिया नहीं है तो लोन का भुगतान करने मे काफी दिक्कत होगी इसलिए अगर आपका मंथली इनकम का जरिया है तभी आपको लोन लेना चाहिए |

उपरोक्त नुकसान को ध्यान मे रखते हुए ही लोन के लिए अप्लाइ करे |

इन्हें भी पढ़ें- Pan Card se Loan Kaise Le of ₹10000, ₹20000, ₹50000

पर्सनल लोन कैसे ले की पूरी जानकारी (Full Details)

जैसा की हमने बताया की आप 3 तरीके से बिना इनकम प्रूफ के पर्सनल लोन 10 मिनट में  ले सकते है जिसमे पहले तरीका है आप कोई लोन एप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर के लोन ले सकते है आपको किसी भी तरह का कोई इनकम प्रूफ नहीं देना है आपको बस आपका Kyc डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और कुछ ही देर मे लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे आ जाएगा |

दूसरा तरीका है की आप अगर किसी बैंक के ग्राहक है यानि आपका अकाउंट जिस बैंक मे है वहाँ से आपको प्री अप्रूव लोन के तहत 40 लाख तक का लोन मिल सकता है यह आपके अकाउंट बैलेंस और Cibil स्कोर पर निर्भर करता है अगर आप 25 से 50 हजार का बैलेंस हर मंथ मेन्टेन कर रहे है तो आपको 1 से 5 लाख तक लोन अकाउंट खुलवाने के 6 महीने के भीतर मिल सकता है |

यहाँ आपको इस बात का ध्यान रखना है प्री अप्रूव लोन केवल बैंक अपने ग्राहकों को ही देती है क्युकी बैंक बैलेंस से बैंक यह पता लगती है की आप मंथ मे कितने का Emi आसानी से चुका सकते है और उसके आधार पर आपको प्री अप्रूव लोन ऑफर किया जाता है यहाँ आपका लोन अमाउन्ट , ब्याज , प्रोसेसिंग पहले से फ़िक्सड रहता है |

तीसरा तरीका है आपका इनकम प्रूफ,आप अगर उस बैंक के ग्राहक नहीं है जहां से आप लोन के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो आपको अपना इनकम प्रूफ देना होगा, पर्सनल लोन 10 मिनट में  केवल सैलरी पर्सन को ही मिलता है आपको अपने किसी भी नजदीकी बैंक मे जा कर अपना सैलरी स्लिप , आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक स्टेटमेंट देना है और आपका लोन 3 दिन मे आपके अकाउंट मे या जाएगा, यह प्रक्रिया थोर लंबा हो सकता है लेकिन अगर आपका Cibil स्कोर अच्छा है तो आपको 100 % लोन मिल जाएगा |

पर्सनल लोन कैसे ले का कुछ महत्तवपूर्ण बिन्दु 

  • अगर अपने 5 लाख का पर्सनल लोन 10 मिनट में  लिए है |
  • आपको सालाना ब्याज 14 % तक देना पड़ सकता है |
  • लोन का भुगतान आप 5 वर्ष के मंथली Emi मे कर सकते है |
  • आपको हर मंथ Emi 14166 रुपए देना होगा |
  • लोन पर आपको लोन अमाउन्ट का 1 % प्रोसेसिंग फी देना होगा |
  • प्रोसेसिंग फी काटने के बाद आपके अकाउंट मे 4 लाख 94 हजार आएगा |
  • लोन पर टोटल ब्याज 3 लाख 50 हजार रुपए देना होगा |
  • लोन का भुगतान अगर किसी कारण ड्यू डेट पर नहीं होता है तो पेनल्टी देना पड़ता है |
  • लोन का भुगतना अगर आप समय से नहीं कर रहे है तो आपको आगे कही से भी लोन मिलने मे दिक्कत होती है क्युकी आपका Cibil स्कोर खराब हो जाता है |

पर्सनल लोन कैसे ले की योग्यता (Eligibility)

  • आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक भारतीय होना चाहिए |
  • आवेदक का सेविंग अकाउंट होना चाहिए |
  • प्री अप्रूव लोन के आपके अकाउंट मे 25 से 50 हजार का बैलेंस मेन्टेन होना चाहिए |
  • आवेदक का Cibil स्कोर 750 होना चाहिए |

पर्सनल लोन के लिए जरूरी   डॉक्यूमेंट (Document)

अगर आप प्री अप्रूव लोन के लिए अप्लाइ करना चाहते है तो आपको किसी तरह का कोई भी डॉक्यूमेंट बैंक मे नहीं देना है लेकिन अगर आप अपने इनकम प्रूफ के आधार पर लोन लेना चाहते है तो आपको अपना सैलरी स्लिप, आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक स्टेटमेंट देना होगा |

पर्सनल लोन कैसे ले (How To Apply)

  • सबसे पहले आपको अपना प्री अप्रूव ऑफर देखना होगा |
  • प्री अप्रूव ऑफर के लिए आपको नेट बैंकिंग लॉगिन करना होगा |
  • प्री अप्रूव लोन पर आपको अप्लाइ नाउ के लिए क्लिक करना होगा |
  • अप्लाइ करने के बाद आपको लोन से जुड़ा डिटेल्स को कन्फर्म करना होगा जैसे लोन अमाउन्ट , प्रोसेसिंग चार्ज , Emi , भुगतान का समय इत्यादि |
  • अगले स्टेप मे आपको अपना बेसिक डिटेल्स डालना होगा |
  • उसके बाद आपको लोन अग्रीमन्ट को पढ़ते हुए सबमिट करना होगा |
  • कुछ ही देर मे आपको लोन क्रेडिट के लिए रजिस्टर नंबर पर Otp से वेरफाइ करना होगा |
  • कुछ ही सेकंड मे आपको लोन का पैसा आपके अकाउंट मे क्रेडिट कर दिया जाएगा |

पर्सनल लोन कैसे ले समीक्षा (Review)

अगर आपको कुछ ही सेकंड मे पर्सनल लोन 10 मिनट में  लेना है तो आप इस पोस्ट मे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है हमने पर्सनल लोन 10 मिनट में  कैसे ले इसके बारे मे तीन तरीकों के बारे मे बताया है जहां आप बिना इनकम प्रूफ , लोन एप से पर्सनल लोन 10 मिनट में  और अपने इनकम प्रूफ के साथ 40 लाख तक का पर्सनल लोन 10 मिनट में  आसानी से ले सकते है |

पर्सनल लोन कैसे ले FAQ

Q – पर्सनल लोन 10 मिनट में  का समय पर भुगतान नहीं करने पर क्या होगा ?

Ans – समय पर भुगतान नहीं करने पर आपका Cibil स्कोर खराब हो जाएगा और आपको बैंक से कोई लोन लेने मे दिक्कत होगी |

Q – पर्सनल लोन 10 मिनट में  लेने के लिए अधिकतम ब्याज कितना देना होगा ?

Ans – आपको अधिकतम लोन पर 14 % का ब्याज देना होगा |

Q – क्या पर्सनल लोन 10 मिनट में  के पैसे से कोई व्यापार किया जा सकता है ?

Ans – हाँ , लोन के पैसा का इस्तेमाल आप अपने किसी भी निजी काम के लिए कर सकते है |

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*